Congress leader Rahul Gandhi has once again lashed out at Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and the police over the Hathras case. On Sunday morning, Rahul Gandhi tweeted and said - the shameful truth is that many Indian Dalits, Muslims and tribals do not consider them as human beings. According to Rahul, the CM and the police have the same mindset. The former Congress president said that the victim did not exist for CM Yogi Adityanath and his police.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर हाथरस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनााथ और पुलिस को आड़े हाथों लिया है। रविवार सुबह राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा-शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है. राहुल के मुताबिक, सीएम और पुलिस की भी यही मानसिकता है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस के लिए पीड़िता का कोई वजूद ही नहीं था।
#HathrasCase #RahulGandhi