Sunrisers Hyderabad win by seven runs against Chennai Super Kings in Match 14 of IPL2020 at Dubai International Cricket Stadium in UAE. Chennai Super Kings head coach Stephen Fleming said that the team needs to get form from some big players top from order. We do need contribution from the top four if you kind of win this tournament.
आईपीएल सीज़न 13 में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत किसी बुरे सपने जैसी हुई है. अभी तक खेले चार मुकाबलों में से धोनी की टीम केवल एक ही मैच जीत पाई है. शुक्रवार को हुए मुकाबले में चेन्नई हैदराबाद से सात रनों से हार गया. हार की हैट्रिक लगाने के बाद फ्लेमिंग ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को बार बार एक ही गलती दोहराने से बचना होगा और इस तरह से कैच टपकाकर मैच नहीं जीते जा सकते.
#StephenFleming #CSKvsSRH #IPL2020