इटावा जनपद में निजी अस्पतालों की लापरवाही का मामला थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल में ही निजी अस्पतालों में उपचार के दौरान मरीजों की मौत का सिलसिला चलता आ रहा है जिस पर सिर्फ जांच के नाम पर कार्रवाई के आदेश दिए जाते रहे है। कल जिला अधिकारी श्रुति सिंह से मिलने के लिए जसवंत नगर से नरेश निवासी भगवानपुरा थाना जसवंतनगर के रहने वाले पेड़ द्वारा जिला अधिकारी को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उसने अवगत कराया कि उसकी पत्नी रिंकी का अचार विधि हॉस्पिटल ममता हॉस्पिटल में किया गया था। जहां ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में किसी प्रकार की कोई वस्तु रह जाने की बात पीड़ित द्वारा जिलाधिकारी द्वारा घटना को संज्ञान में लेते हुए एक महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब देखना यह है कि ऑपरेशन के बाद महिला के पेट से क्या निकलता है। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर पीयूष त्रिपाठी से महिला के संबंध में जानकारी की तो उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर महिला के पेट में किसी प्रकार की कोई वस्तु मौजूद है।