उत्तर प्रदेश के हाथरस में इस समय गम और गुस्सा है. 14 सितंबर की सुबह हाथरस की ये बेटी अपनी मां के साथ पशुओं का चारा लेने खेतों पर गई थी. तभी गांव के कुछ युवक आए और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. लेकिन पुलिस ने कल दावा किया था की हाथरस पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात नहीं हुई. देखिए हाथरस की पीड़िता को वो बयान हाथ लगा है, जिसमें उसने गैंगरेप होनी की बात कही है. आप भी सुनें गैंगरेप पीड़िता का ये बयान.
#Hathrasgangrape #Hathrasgangrapevideo #CMYogi