Lal Bahadur Shastri Jayanti 2020: पीएम तो कई हुए शास्त्री जैसा कोई नहीं! | वनइंडिया हिंदी

Views 88

Lal Bahadur Shastri was the second Prime Minister of Independent India, who was born on October 2, 1964. In very less time, Shastri Ji changed the shape of the nation with his smart policies and influential slogans. He coined the popular slogan Jai Jawan, Jai Kisan during the Indo-Pak war in 1965.

शास्त्री जी जब 1964 में प्रधानमंत्री बने, तब उन्हें सरकारी आवास के साथ ही इंपाला शेवरले कार मिली, जिसका उपयोग वह न के बराबर ही करते थे। वह गाड़ी किसी राजकीय अतिथि के आने पर ही निकाली जाती थी। एक बार उनके पुत्र सुनील शास्त्री किसी निजी काम के लिए इंपाला कार ले गए और वापस लाकर चुपचाप खड़ी कर दी। शास्त्री जी को जब पता चला तो उन्होंने ड्राइवर को बुलाकर पूछा कि कितने किलोमीटर गाड़ी चलाई गई ? और जब ड्राइवर ने बताया कि चौदह किलोमीटर, तो उन्होंने निर्देश दिया कि लिख दो, चौदह किलोमीटर प्राइवेट यूज। शास्त्री जी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपनी पत्नी को बुलाकर निर्देश दिया कि उनके निजी सचिव से कह कर वह सात पैसे प्रति किलोमीटर की दर से सरकारी कोष में पैसे जमा करवा दें।

#LalBahadurShastriJayanti #FormerPM #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS