देश की बहस में विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि वो ढांचा न तो मंदिर था न मस्जिद था, लेकिन वो ढांचा विवादित था तो आपने विवादित ढांचे को तोड़कर गलत किया. अभी जिलानी साहब ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर की इजाजत दी थी तब मुसलमानों ने इस फैसले को माना था. किसी भी विवादित ढांचे को तोड़कर कानून तोड़ा गया है.
#BabriDemolitionCase #DeshKiBahas #Ayodhya