भारत चीन के बीच सीमा विवाद के बीच भारत ने टिकटॉक समेत 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. लगातार भारत चीन पर एक्शन ले रहा है. पहले चीन को वॉलेट के जरिए मारा गया. अब सरकार ने सीधे तौर पर ऐप बैन करके एक और प्रहार किया है. जिसके बाद चीन बुरी तरह बिलबिलाया हुआ है.