कन्नौज- हाथरस मामले में दिव्यांग गोपाल ने जताया दुख दी श्रद्धांजलि। दोनों हाथों से दिव्यांग गोपाल ने पैर से विक्टिम का प्रतीकात्मक चित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि। गोपाल ने 2011 में खेलते समय 11,000 लाइन की चपेट में आकर गंवा दिए थे अपने दोनों हाथ। गोपाल ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं हाथरस मामले में। कन्नौज क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद का रहने वाला है गोपाल।