Coronavirus India Update: Bihar में स्वास्थ्य निदेशक समेत 10 लोगों की कोरोना से मौत | वनइंडिया हिंदी

Views 538

Corona outbreaks are increasing in Bihar. The number of deaths from corona is increasing day by day. In AIIMS in the state, 10 people died, including the director head of the Health Department. Four of the ten dead were residents of Patna. Six others included two Bhojpur, one Saran, one Lakhisarai, one Sonpur and one infected with Sheikhpura. 67-year-old Umeshwar Prasad Verma, director chief, was suffering from various ailments. Umeshwar Verma had already had several serious illnesses with sugar, thyroid.

बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दिन-प्रतिदिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश के एम्स में इलाजरत स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख सहित 10 लोगों की मौत हो गई। दस मृतकों में से चार पटना के रहने वाले थे। छह अन्य में दो भोजपुर, एक सारण, एक लखीसराय, एक सोनपुर और एक शेखपुरा के संक्रमित शामिल थे। निदेशक प्रमुख डॉक्टर 67 साल के उमेश्वर प्रसाद वर्मा कई बीमारियों से ग्रसित थे। उमेश्वर वर्मा को शुगर, थायराइड के साथ पहले से ही कई गंभीर बीमारी थी।

#CoronavirusIndiaUpdate #Bihar #Coronavirus

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS