Lockdown 4 has been announced across the country and its duration has been extended till 31 May. The fourth phase of lockdown in the country will be from 18 May to 31 May i.e. 14 days. Five zones will be created in lockdown four, three zones will be the same as before. Like Green Zone, Orange Zone, Red Zone .. Apart from these three, two zones have been created this time. That is the container zone and buffer zone.
लॉकडाउन 4 की घोषणा देशभर में कर दी गई है और इसकी मियाद को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है. देश में लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से 31 मई तक होगा यानि 14 दिनों का होगा. लॉकडाउन फोर में पांच जोन बनाए जाएंगे, तीन जोन तो पहले की तरह ही होंगे. जैसे ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन, रेड जोन.. इन तीनों के अलावा दो जोन इस बार और बनाए गए है. वो है कंटेंनमेंट जोन और बफर जोन.
#Lockdown4.0 #FiveZones #oneindiahindi