योगी शासन में मंत्री मोहसिन रजा ने एक बार फिर आगे आकर शासन द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग अब संस्कृत में समाचार भेजेगा। जिससे संस्कृत और भी मजबूत होगी। संस्कृत हमारे देश की संस्कृति का सूचक है। बाबा साहब ने भी संस्कृत को आधिकारिक भाषा बनाने का सुझाव दिया था। संस्कृत पूरे भारत को भाषाई एकता के सूत्र में बांधने वाली भाषा है। अब सूचना विभाग द्वारा भेजी जाने वाली विज्ञप्ति हिंदी इंग्लिश उर्दू के साथ संस्कृत में भी भेजी जाएंगी