सीबीआई कोर्ट के निर्णय पर बोले मोहसिन रजा, इसी को कहते हैं....
#lockdown #CBI court #babri masjid dhancha #faisla #isi ko kahte hain ram raj
उन्नाव. योगी शासन में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने बाबरी विध्वंस मामले में आए निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बाबरी केस में 28 वर्षों के बाद देश ने एक बार फिर देखा की न्याय की जीत हुई है। माननीय न्यायालय के फैसले का हम स्वागत करते हैं। हम उन सभी को बधाई देते हैं जो लोग इसमें आरोपी थे। उन्होंने न्याय के सामने जाकर बता दिया कि अभी हमारे यहां न्याय का राज्य है कानून का राज है इसी को रामराज्य कहते हैं। सांप्रदायिक शक्तियों की हार हुई है। इस फैसले का हम दिल से स्वागत करते हैं