दरिंदों की हैवानियत का शिकार होने के बाद बीते दो हफ्तों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हाथरस की निर्भया ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में अंतिम सांस ली. पीड़िता 14 सितंबर को सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई थी और सोमवार को हालत बिगड़ने के बाद उसे अलीगढ़ से सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था.
.#PayalghoshCase #Anuragkashyap #GovernorBhagatSinghKoshyari