बाबरी कांड पर फैसले को लेकर जिले में हाई अलर्ट

Bulletin 2020-09-30

Views 13

बाबरी ध्वंस प्रकरण में कोर्ट का फैसला बुधवार को आना है। इसको लेकर जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पूरा दिन पुलिस चौकन्नी रहेगी। धार्मिक स्थलों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके अलावा भारत-नेपाल सीमा पर खास निगरानी के आदेश हैं। एसएसबी और पुलिस संयुक्त रणनीति बनाकर चेकिंग करेगी। एसपी विजय ढुल ने सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखने का निर्देश दिया है।बुधवार को लेकर पुलिस ने रणनीति बना ली है। पुलिस पूरा दिन गश्त करेगी और अराजकतत्वों पर नजर रखेगी। इसको लेकर जनता में कोई मतभेद पैदा न हो, इसके लिए जिले में अलर्ट घोषित किया गया है। फैसला आने के बाद पुलिस पूरा दिन अलर्ट रहेगी। एसपी विजय ढुल ने बताया कि पुलिस पूरा दिन गश्त करेगी। धर्मिक स्थलों पर नजर रखी जाएगी। अगर कोई शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। मिश्रित आबादी के क्षेत्र में खास सतर्कता रहेगी। पुलिस नजर रखेगी कि वहां कोई प्रदर्शन या जश्न जैसा कुछ न होने पाए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS