औरैया। भीखेपुर स्थित पूर्वांचल बैंक में आधार कार्ड बनाने बाले कर्मचारियों की मनमानी का शिकार आम जनता को होना पड़ रहा है। आसपास के गांवों से आये आधार कार्ड बनबाने लोगो की माने तो बिना सुविधा शुल्क कर्मचारी आधार नही बना रहे। पूर्वांचल बैंक की इटावा रोड भीखेपुर बाजार स्थित शाखा में आधार कार्ड बनाने के लिए काउंटर का संचालन किया जा रहा है। उक्त काउंटर पर क्षेत्र से रोजाना 40 से 50 लोग पहुँचते है मंगलवार को शाखा के बाहर मौजूद सराय टड़वा निवासी दिव्यांशी ने बताया कि उसे अपने आधार कार्ड में करेक्शन करवाना था, जिसके लिए वह पिछले एक महीने से शाखा के चक्कर काट रही है। अजीतमल निवासी छवि व सराय टड़वा निवासी हर्षित को पहले 29 सितम्बर 2020 की तारीख दी गयी थी। मंगलवार को जब वह शाखा पहुँचे, तो कर्मचारियों ने तारीख गलत पड़ जाने की बात कहते हुए, उन्हें अगले महीने की 29 अक्टूबर 2020 तारीख को आने की बात कही।