The father and brother of the 20-year-old woman who was gang-raped and tortured in Uttar Pradesh's Hathras two weeks ago, have been taken away by the cops - in a police vehicle, a black Scorpio with UP plates - after protesting outside the Delhi hospital in which she died on Tuesday morning.Watch video,
हाथरस में गैंगरेप की घटना और पीड़िता की मौत के बाद देश में गुस्से का माहौल है. दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए हुए पीड़िता को कई जगह चोट पहुंचाई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. पीड़िता की मां ने कहा कि जब मैंने अपनी बेटी को पाया तो देखा उसके शरीर से बहुत खून बह रहा था. मैंने उसे अपने दुपट्टे और उसी खून से लथपथ कपड़े से उसे ढंक दिया. बेटी की जीभ कटी हुई थी. वहीं पीड़िता की मां ने पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. देखें वीडियो
#HathrasGangrapeCase #Hathras #UPPolice