वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने देश की बहस में कहा कि जांच के बाद सुशांत के शरीर में प्वाइजन नहीं पाया गया है. जबकि सुशांत के पिता ने बिहार में जो एफआईआर लिखवाई है उसमें स्पष्ट लिखा गया है कि रिया ने सुशांत को धीरे-धीरे जहर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुशांत को ड्रग की लत पहले से थी या रिया ने लगाई थी, सीबीआई को बहुत से सवालों के जवाब ढूंढने हैं.
#KanganaRanaut #SanjyaRaut #BMC #BombayHighCourt