गौरव आर्या और रिया में ताल्लुकात निकलते हैं तो यह बहुत सीरियस होगा: उज्‍ज्‍वल निकम

NewsNation 2020-08-28

Views 55

सुशांत केस में रिया पर गिरफ्तारी की तलवार क्यों लटकी है? क्या रिया का पूरा राज खुलने वाला है? मोबाइल से कैसे खुला रिया का ड्रग्स राज? अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट से कैसे जुड़े रिया के तार? इस मुद्दे पर सीनियर वकील उज्‍ज्‍वल निकम ने कहा, जब तक कोई आरोपी गुनहगार न साबित हो जाए तब तक वो बेगुनाह होता है. रिया चक्रवर्ती ने एक चैनल पर इंटरव्यू में दो महीने के बाद सफाई दी है. अगर वो कुछ खुलासा करती है तो सीबीआई उन तथ्यों की जांच करेगी. जांच एजेंसी को पहले एक नतीजे पर आना पड़ेगा. अगर आत्महत्या है तो क्यों की. और अगर हत्या है तो किसने हत्या की और मुंबई पुलिस ने इस पर क्या जांच की. अगर गौरव आर्या और रिया में ताल्लुकात निकलते हैं तो यह बहुत सीरियस मामला होगा. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS