The farmers have now decided to continue their agitation against the agricultural law till October 2. On the same day, a day before i.e. from October 1, the rail roko movement will be started. On Monday, representatives of 13 farmer jathabandis gathered in Gurdwara Sri Alamgir Sahib, Ludhiana, regarding the new agricultural laws of the central government. During this time, a unanimous decision was taken that the Rail Stop movement will be started from October 1 to repeal the law.
कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने अपना आंदोलन अब दो अक्टूबर तक जारी रखने का फैसला किया है. वहीं इससे एक दिन पहले यानि एक अक्टूबर से रेल रोको आंदोलन शुरु किया जाएगा,केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर सोमवार को लुधियाना के गुरुद्वारा श्री आलमगीर साहिब में 13 किसान जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि इकट्ठा हुए। इस दौरान एक मत होकर फैसला लिया गया कि कानून को रद्द करवाने के लिए एक अक्टूबर से रेल रोको आंदोलन शुरू किया जाएगा।
#FarmsBill2020 #FarmersProtest #Punjab