There is strong opposition to the central government agriculture bills. Farmers organizations in Punjab are on the road against these bills. Meanwhile, the Kisan Mazdoor Sangharsh Samiti has decided to intensify the protest against the agriculture bills of the central government. The Kisan Mazdoor Samiti has announced the rail roko movement between 24 and 26 September. The committee says that trains will not be allowed to run in Punjab.
केंद्र सरकार के कृषि से संबंधित विधेयकों का कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है. पंजाब में किसान संगठन इन विधेयकों के खिलाफ सड़क पर हैं. इस बीच किसान मजदूर संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार के कृषि से संबंधित विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन को तेज करने का निर्णय लिया है. किसान मजदूर समिति ने 24 से 26 सितंबर के बीच रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. समिति का कहना है पंजाब में ट्रेनों को चलने नहीं दिया जाएगा।
#AgricultureBill2020 #ModiGovt #KisanMazdoorSangharshCommittee