शामली।गत दिवस शहर के धीमानपुरा रेलवे ट्रँक से मिले युवक के शव की शिनाख्त जीआरपी पुलिस ने दिल्ली के जोहरीपुर निवासी संजय पुत्र ओमप्रकाश के रूप में की है। गत दिवस शहर के धीमानपुरा स्थित रेलवे ट्रेक पर शमशान घाट के निकट एक युवक का गर्दन कटा हुआ शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मौके से खून में सना हुआ चाकू व उसका सामान बरामद करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सोमवार को पुलिस ने मृतक युवक के शव की शिनाख्त दिल्ली के जोहरीपुर निवासी संजय पुत्र ओमप्रकाश के रूप में की है। जीआरपी एसओ अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त युवक गत दो दिन पूर्व अपने घर से लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी परिजनों द्वारा सिविल थाना गोकुलपुरी में दर्ज कराई थी। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। जिसके बाद मामले दिल्ली के गोकुलपुरी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।