इटावा जनपद के चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दामोदरपुर में जमीनी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में मृतक की पत्नी ने थाने में पहुंचकर नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश शुरू की।