हरदोई: जामुन वृक्ष को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर अधेड़ की हत्या

Bulletin 2020-05-02

Views 30

पिहानी/हरदोई में आज सुबह कोतवाली क्षेत्र पिहानी के अंतर्गत ग्राम सभा राभा के मजरा सैदापुर में मेघनाथ 45 पुत्र राजाराम की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। हत्या का कारण जामुन पेड़ के विवाद से सम्बंधित बताया गया है। गोली मारकर हत्यारा मौके से फरार हो गया है तथा मृतक के परिजनों पर भी हमला किया गया है जिसमें 4 लोग घायल हैं। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल नजर आ रहा है।सूचना पर पहुंचे कोतवाली पिहानी प्रभारी सूर्य प्रकाश शुक्ला व हल्काई दरोगा ने हमराही पुलिस बल के साथ घायलों को उपचार के लिए पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया तथा शव का पँचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बिसेन व पुलिस क्षेत्राधिकारी हरियांवा नागेश मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।घटना के स्पष्ट विवरण के पहलुओं पर नजर गड़ाई जा रही है। घटित हुए घटनाक्रम में अपराध अपराधी की पुष्टि के बाद पुलिस दोषी अभियुक्तों पर कार्रवाई की अग्रिम प्रक्रिया पूरी करने हेतु तत्पर दिख रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS