शामली के कांधला थाना क्षेत्र गांव डांगरोल में अधेड़ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मामले की जांच परताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई ने घटना की लिखित सूचना दी है। गुरूवार को गांव डांगरोल में 40 वर्षीय व्यक्ति का गोली लगा शव पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन करते हुए जानकारी की गई, तो पाया कि मृतक देशवीर पुत्र हरपाल निवासी ग्राम डांगरोल उम्र करीब 40 वर्ष पिछ्ले 02 वर्षों से डिप्रेशन का रोगी था, जिसका मेरठ से इलाज चल रहा था। परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि डिप्रेशन के चलते ही देशवीर ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। मौके पर मृतक देशवीर के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते बताया कि अधेड़ ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आत्महत्या करने की सूचना दी है।