The COVID-19 pandemic has hit the ICC headquarters in Dubai as few of its staffers have tested positive for the dreaded virus and are in mandatory isolation as per the United Arab Emirates’ health protocols. There is a possibility that in order to follow the strict health safety protocols, the ICC headquarters would remain closed for a few days and the staff would work from home, as the entire premises is being sanitised for operations to restart.
इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल ICC के दुबई स्थित मुख्यालय में कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और संयुक्त अरब अमीरात UAE के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत अब क्वारंटाइन पर रहेंगे। ऐसी संभावना है कि कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर अब कुछ दिन आईसीसी मुख्यालय बंद रहेगा और स्टाफ घर से ही काम करेंगे, इस दौरान पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो अगर आईसीसी का हेडक्वार्टर बंद रहता है तो इसकी वजह से दुबई में आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस करने वाली आईपीएल की टीमों पर असर पड़ सकता है।
#IPL2020 #ICC #Coronavirus