Kolkata Knight Riders won by 7 wickets against Sunrisers Hyderabad in the 8th match of IPL-2020 in Abu Dhabi's Sheikh Zayed Cricket Stadium on September 26. While addressing the post match press conference in Abu Dhabi on September 26, the opening batsman of Kolkata Knight Riders squad Shubhman Gill spoke on his performance.
इंडियन प्रीमियर लीग 13 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात देकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. केकेआर की जीत में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की नाबाद 70 रन की पारी का अहम योगदान रहा. शुभमन गिल ने इस कामयाबी का श्रेय पिछले कई साल की जा रही पावर हिटिंह की प्रैक्टिस को दिया है.
#KKRvsSRH #IPL2020 #ShubmanGill