किसानों की फसल से ज्यादा इन्हें अपनी फसल की चिंता है ,देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर का ये कार्टून.

Patrika 2020-09-26

Views 76

केन्द्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि विधेयक के विरोध में शनिवार को अकाली दल ने सत्ताधारी एनडीए गठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया है. इससे पहले अकाली दल से केंद्र में मंत्री हरसिमरत कौर ने भी कुछ दिनों पहले इस्तीफा दे दिया था. गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा में मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों के विरोध में किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है . ऐसे में पजाब में अकाली दल को भी किसानों के आक्रोश का लगातार सामना करना पड़ रहा था. इसीलिए पहले हरसिमरत कौर का इस्तीफा दिलवाया गया.मगर फिर भी किसानों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो अकाली दल को मजबूरन एनडीए से अलग होना पड़ा. सन 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में किसानों से जुड़े इस बड़े मुद्दे पर अकाली दल चुप रहकर या एनडीए के साथ बने रहकर किसानों से नाराजगी मोल नहीं ले सकता था .इस स्थिति में अपना वोट बैंक बचाए रखने के लिए पार्टी को यह कदम उठाना पड़ा. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS