शनिवार को शामली के कांधला में ड्रग्स विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कस्बे के दर्जनों मेडिकल स्टोरों पर छापा मार कार्रवाई की है। इस दौरान मेडिकल संचालक अपने-अपने मेडिकल बंद कर मौके से फरार हो गए एक मेडिकल खुला मिलने पर मौके पर संचालक ना मिलने पर विभाग ने अग्रिम आदेश तक मेडिकल को बंद करा दिया है। इस दौरान कस्बे के मेडिकल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। शनिवार को ड्रग्स विभाग के अधिकारी संदीप कुमार ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कस्बे के गंगेरू मार्ग पर दानिश मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई करते हुए दवाइयों की जांच की। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर मेडिकल संचालक व मेडिकल का लाइसेंस ना मिलने पर अग्रिम आदेश तक मेडिकल को बंद करा दिया है। वही ड्रक्स विभाग की इस कार्रवाई से कस्बे के अन्य मेडिकल संचालकों में हड़कंप मचा रहा और अपने-अपने मेडिकल स्टोर बंद कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान ड्रग्स अधिकारी ने कस्बे के शुभम मेडिकल स्टोर चमन मेडिकल एजेंसी वत्स मेडिकल कलीम मेडिकल शॉद मेडिकल अली मेडिकल बंद मिलने पर उनको नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।