उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शहर के धर्मशाला रेलवे ट्रैक पर एक युवक खुदकुशी के लिए चढ़ गया। ट्रेन नहीं आई तो वह बिजली के खंभे पर चढ़ने लगा।युवक जैसे ही बिजली के खंभे पर चढ़ा करंट की चपेट में आने से वह आग का गोला बन गया और नीचे गिर पड़ा। घटना की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंच गई और शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। राहगीरों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। घटना शुक्रवार शाम की है।