CSK vs DC: MS Dhoni 2 sixes away from to become 3rd Indian to Hit 300 Sixes in T20 | वनइंडिया हिंदी

Views 211

MS Dhoni will be next seen in action when CSK takes on Delhi Capitals later in the day. He will also be close on achieving a milestone of becoming the third Indian to hit 300 sixes in T20 international cricket. The CSK captain needs two more sixes to achieve the feat. Only Rohit Sharma (361) and Suresh Raina (311) are ahead of him in this tally.
आईपीएल के सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की नजर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी। चेन्नई का यह तीसरा मुकाबला होगा। वह एक मैच में जीता और एक में हारा है। दूसरी ओर, दिल्ली की टीम अपना दूसरा मैच खेलेगी। इस मुकाबले में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वे टी20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने से दो कदम दूर हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS