उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियों के द्वारा लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला किया जा रहा है। लगातार सरकार को भेजने की कोशिश की जा रही है और इसी दौरान आजा समाज पार्टी के द्वारा कचहरी परिसर में विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और पुलिस का काफिला भी मौजूद रहा। इटावा जनपद में आजाद समाज पार्टी के द्वारा सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर कचहरी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कचहरी परिसर पहुंचे। जहां पर पार्टी के जिला अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार के द्वारा लगातार जनविरोधी योजनाएं लागू की जा रही है, जिससे जनता नाखुश है। वही युवा वर्ग बेरोजगार होता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन प्रशासन खामोश है। किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान सरकार नहीं कर रही है।