One of the big moments of the match was when Kohli gave the ball to Shivam Dube in the final over of KXIP’s innings. Rahul was already batting at 100+ at the time, and was looking to punish any straying deliveries. The decision proved costly as Dube was smashed by two fours and two sixes in his over, and gave 23 runs away. Speaking on ESPNCricinfo’s analysis show T20 Time Out, former India cricketer and two-time IPL-winning captain Gautam Gambhir said that bowling Dube in the final over was a miscalculation by RCB captain Virat Kohli.
आरसीबी को टूर्नामेंट में पहली हार का स्वाद चखना पड़ा. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने बैंगलोर को 97 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही पंजाब का कोहली की टीम के खिलाफ हार का सिलसिला भी टूट गया. लगातार चार मुकाबलों से टीम हारते हुए आ रही थी. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आरसीबी की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. 207 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम 109 रन पर ही सिमट गई. आरसीबी की इस करार हार के पीछे क्या वजह रही? इस पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ी बात कही है.
#KLRahul #RCBvsKXIP #ViratKohli