Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli, one of the safest pair of hands in international cricket, dropped Kings XI Punjab skipper KL Rahul twice in the IPL 2020 match in Dubai on Thursday. Rahul was dropped on 83 when Kohli moved to his right in the deep and tried to take the catch over his head, but the ball didn't stick. Six runs later, Rahul miscued one towards long-off, Kohli ran in, got into a good position only to spill yet another simple chance.
बहुत पुरानी कहावत है. लेकिन, सटीक है. कैच छोड़ो मैच हारो. फिलहाल मैच हारने की बात तो नहीं कर सकते हैं. पर नौबत कुछ वैसी ही आ गयी है. जब विराट कोहली जैसे खिलाड़ी एक ही मैच में एक ही खिलाड़ी के दो-दो कैच छोड़ेंगे तो फिर क्या होगा. फिर यही होगा कि वो खिलाड़ी शतक मारेगा और आपके गेंदबाज खूब कूटे जाएंगे. आज जमकर केएल राहुल ने धुनाई की है. अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक भी लगाया. साथ ही आईपीएल करियर के दो हजार रन भी पूरे किये और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किये. और जब आप केएल राहुल की इनिंग्स पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि अगर कोहली ने वो दो कैच न छोड़े होते तो ऐसी कुटाई आरसीबी के गेंदबाजों की नहीं होती और ना ही केएल राहुल शतक बना पाते.
#KLRahul #RCBvsKXIP #ViratKohli