The dates of assembly elections in Bihar can be announced today. The Election Commission has called a press conference at 12.30 pm today. It is believed that the Election Commission can announce the dates only during this press conference. According to sources, elections can be held in Bihar in three phases. Let me tell you that last time elections were held in five phases in Bihar.
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक बिहार में तीन चरण में चुनाव हो सकता है. आपको बता दें कि पिछली बार बिहार में पांच चरणों में चुनाव हुए थे.
#BiharElection2020 #BiharAssemblyElection2020 #ElectionCommission