Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia has also got dengue along with Corona. After this, on Thursday evening, he was shifted from LNJP to Max Hospital in Saket. Let me tell you that he was admitted to LNJP Hospital after getting infected with Corona virus. At the same time, he has been shifted from LNJP to Max, Saket.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना के साथ डेंगू भी हो गया है. इसके बाद गुरुवार शाम को उन्हें एलएनजेपी से साकेत के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.आपको बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं अब उन्हें एलएनजेपी से मैक्स, साकेत शिफ्ट किया गया है.
#Coronavirus #ManishSisodia