Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia has once again raised the issue of implementing the old system of home isolation in Delhi. On Wednesday, he held a digital press conference, in which he urged the Home Minister to re-implement the old system.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से ही केंद्र सरकार से उसका टकराव रहा है. अब कोरोना के मामले में भी दिल्ली और केंद्र में टकराव दिख रहा है. राज्यपाल अनिल बैजल के कोरोना मरीजों के होम आइसोलेशन से पहले कोविड 19 अस्पताल में जांच करने के आदेश ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की परेशानी को बढ़ा दिया है.यही वजह है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एक बार फिर दिल्ली में होम आइसोलेशन की पुरानी व्यवस्था लागू करने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने गृहमंत्री से दखल की अपील की है.
#ManishSisodia #AmitShah #Coronavirus