Sonu Sood is always standing for every Help seeker. Sonu Sood is constantly holding hands and support people on social media, Now another girl has requested for help by tweeting him. A girl named Pooja, she said that "she is preparing to be admitted in Delhi Police but due to lack of money, she is unable to take coaching.
सोनू सूद हर फरियादी की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते है । सोनू सूद लगातार सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाने वाले लोगों का हाथ थाम रहे हैं और उन्हें सहारा दे रहे है। अब एक और लड़की ने उन्हें ट्वीट करके मदद की गुहार लगाई है। हरियाणा की रहने वाली पूजा नाम की लड़की का कहना है कि वो दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रही है लेकिन पैसे ना होने की वजह से वो कोचिंग नहीं ले पा रही है
#DelhiPolice #Sonusood #OneIndiaHindi