With his tireless work and noble gestures towards migrant workers, students, frontline workers, a circus troupe and patients during the on-going Covid-19 pandemic, Sonu Sood has emerged as an inspiration for millions across the country. has now achieved a new feat. Sonu has left behind superstars Shah Rukh Khan and Akshay Kumar as far as engagement on Twitter is concerned.
सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान प्रवासू मजदूरों की मदद करने के बाद जबरदस्त सुर्खियों में आ गए थे. वहीं इस नेक काम के बाद उन्हें जरूरतमंदों का मसीहा कहा जाने लगा था. अभी भी लगातार वो लोगों की मदद कर रहे हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। सोनू सूद देश भर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं। ट्विटर पर जो भी उनसे मदद मांगता है सोनू सूद मदद देने का वादा कर निभा रहे हैं। अब इसी कड़ी में महामारी के दौर में सबसे ज्यादा ट्विटर यूज करने के टर्म में सोनू सूद का नाम सामने आया है, जिन्होंने शाहरुख अक्षय जैसे बिग स्टार्स को ट्विटर एंगेजमेंट में पीछे छोड़ दिया है।
#SonuSood #Twitteet #TwitterEngagement