कांधला थाना क्षेत्र के गांव ब्रहमखेड़ा में तीन लोगों ने खेत पर काम कर रहे किसान पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने किसान को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने किसान की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले में किसान के पुत्र ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव ब्रहमखेड़ा निवासी किसान सतीश पुत्र खिले सिंह मंगलवार की शाम को अपने खेत पर कार्य कर रहा था। आरोप है कि इसी बीच खेत पर गांव का हीं गौरव अपने परिवार के सागर व एक अन्य के साथ खेत पर पहुंचा, और किसान के साथ गाली-गलौच करने लगा। किसान ने विरोध किया तो तीनों युवकों ने किसान पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान के शोर मचाने पर तीनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पर खेत पहुंचे किसान के परिजनों ने किसान को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने किसान की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।