4 संदिग्ध युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में, यह है पूरा मामला
#lockdown #coronavirus #police #hirast #yuvak #mamla
कन्नौज क्षेत्र के जसोदा कस्बा में रहने वाले एक व्यक्ति के घर 17 सितंबर को चार युवक आए थे। चारों युवक किराये पर रहने लगे। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जसोदा चौकी प्रभारी अमित पोरवाल को दी। इससे चौकी प्रभारी ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद कमरे की तलाशी ली। फिलहाल कमरे से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है। इसके बाद सभी को कोतवाली गुरसहायगंज भेज दिया गया। हिरासत में लिए युवकों में दो सगे भाई हैं और वह पंजाब के पठानकोट के थाना राजवाग के गांव कोटचुन्नु गांव के रहने वाले हैं। एक युवक नरोट गांव फतेहपुर और चौथा युवक उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर के थाना खलीलाबाद के गांव मेनुद्दीनपुर का रहने वाला है। तीनों युवक अमृतसर से बंग्लूरू हवाई जहाज से आए थे। इसके बाद बंग्लूरू से लखनऊ हवाई जाहन से ही पहुंचे थे। लखनऊ से बस से जसोदा कस्बा आए थे। युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि कोचिंग करने आए हैं। कोचिंग का नाम नहीं बता सके हैं। गुरसहायगंज कोतवाली में युवकों से एलआईयू और पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की है। सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ और छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।