नवाजुद्दीन एंड फैमिली ने लिया हाई कोर्ट से स्टे, यह है पूरा मामला

Patrika 2020-10-25

Views 12

नवाजुद्दीन एंड फैमिली ने लिया हाई कोर्ट से स्टे, यह है पूरा मामला
#फ़िल्मअभिनेता #नवाजुद्दीनसिद्दीकी #परिवार #हाईकोर्टसेस्टे #NawazuddinSiddiqui #Actor
फ़िल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ओर उनकी तलाक़शुदा पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद इन दिनों सुर्खियों में है । आलिया सिद्दीकी के मुज़फ्फरनगर पोस्को कोर्ट में 164 के ब्यान दर्ज होने के बाद नवाजुद्दीन ओर उनके भाइयो ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए स्टे लिया है । ये स्टे पुलिस द्वारा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने और न्यायिक हिरासत से बचने के लिए लिया गया है । बतादे की नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 2010 में आलिया सिद्दकी से प्रेम विवाह किया था ।और 2011 में आलिया और नवाजुद्दीन के बीच आपसी ग्रह कलेस के चकते तलाक हो गया था । 27 जुलाई 2020 को आलिया ने मुम्बई के बरसोवा पुलिस स्टेशन पर नवाजुद्दीन ओर उनके भाइयो के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था । और 12 अगस्त 2020 को ये केस मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली में ट्रांसफर हो गया था । आलिया ने एफ आई आर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिजुद्दीन सिद्दीकी , अयाजुद्दीन सिद्दीकी , मिराजुद्दीन सिद्दीकी ओर मेहरू निशा को आरोपी बनाया था । पुलिस ने इस मामले में 554, 504, 506 ओर पोस्को में मुकदमा दर्ज कर कानूनी प्रतिक्रिया शुरू कर दी है । नवाजुद्दीन सिद्दीकी परिवार की ओर से पैरवी करने वाले वकील नदीम रज़ा जैदी ने बताया है कि आलिया द्वारा लगाए गए सभी आरोप झुटे है । आलिया पूरे परिवार को ब्लैकमेल कर रही है । हम इलाहाबाद हाई कोर्ट से चार्जशीट टिल स्टे लाये है । वंही नवाजुद्दीन के भाई फिजुद्दीन का कहना है कि आलिया उनके परिवार को बदनाम कर रही है वो 30 करोड़ रुपये की मांग कर रही है । नही देने पर झुटे मुकदमो में फंसाने की धमकी दे रही है । आलिया के पीछे एक बहुत बड़ा ब्लेकमेकर गैंग है जो इस तरह का काम करता है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS