यूपी: एएसपी से परेशान है महिला दरोगा, जाने क्या है दर्द

Bulletin 2020-09-21

Views 1

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से सरकार को आईना दिखाने वाली तस्वीरें पुलिस महकमे से सामने आई है। महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली योगी सरकार में एक महिला दरोगा ने अधिकारियों की कार्यशैली से तंग आकर नौकरी छोड़ने का त्याग पत्र एसपी दिनेश सिंह को दिया है। इससे समूचे पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है। एसपी आफिस पहुंची दरोगा सुधा वर्मा ने जिले के एएसपी बताया कि ढ़ाई तीन महीने से एडीशनल एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला दरोगा ने बताया कि मैं जब एडिशनल साहब के पास छुट्टी लेने जाती हूं वो कभी भी मेरी छुट्टी स्वीकृत नही करते हैं। मैं उनके आवास पर छुट्टी मांगने गई तो उन्होंने कहा मैं छुट्टी नही करूंगा। मैने कहा सर कर दीजिए बहुत दिक्कत है, तो कहा जाओ मर जाओ। हमने कहा की बच्चे आप पालेंगे? हमने पूछ लिया तो हमे बैड इंट्री दे रहे हैं। मेरा ट्रांसफर करा दिए फुरसतगंज, 6 महीने हो गए। एसओ से मिलकर मेरे पीछे लगे रहे। ढूंढते रहे-ढूंढते रहे कुछ नही मिला। बाद में फिर मेरा ट्रांसफर महिला थाने करवा दिए। मैने जानवर की गाड़ी पकड़ी, 8-8 जानवर गाड़ी में थे एसओ ने कहा इसे छोड़ दो।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS