यूपी में शामली के कस्बा कांधला में कोहरे का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की कमी देखी जा रही है तो वहीं लोग सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं। 5 दिन से लगातार जोरदार ठंड के साथ कोहरा भी दिखाई दे रहा है। कोहरे के कारण क्षेत्र में ठंड बढ़ रही है जिसके चलते विद्यालय जाने वाले बच्चे, खेत में कार्य करने वाले किसानों और आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कस्बे वासियों सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस बार सर्दी शिमला से भी ज़्यादा है जिसका प्रकोप का प्रकोप ज्यादा बढ़ चुका है। जिसके कारण लोग परेशान हैं।