इंदौरः NRI का आरोप, पुलिस ने थाने में कपड़े उतवाए और मारपीट की

Bulletin 2020-09-20

Views 29

इंदौर में एक NRI ने शिकायत की है कि पुलिस उसे परेशान कर रही है। स्पेन में रहने वाले NRI का आरोप है कि पुलिस ने उसे थाने में कपड़े उतरवाकर रखा। मारपीट की। जिसके बाद एनआरआई ने शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।। एनआरआई ने एसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्पेन से आए हुए एनआरआई दिलीप मंघानी ने खंडवा रोड स्थित ग्राम असरावद खुर्द में पांच साल पहले पूर्व पार्षद प्रीतम माटा द्वारा काटी गई एक कॉलोनी में प्लॉट खरीदा था। दिलीप मंघानी जब पांच साल बाद स्पेन से वापस आए तो पता चला कि प्लॉट तो पहले से ही गिरवी रखा है। एनआरआई का आरोप है कि प्रीतम माटा ने प्लॉट  फर्जी तरीके से उन्हें बेच दिया। एनआरआईं ने 15 दिन पहले तेजाजी नगर थाने में पूर्व पार्षद के खिलाफ शिकायत की थी। शुक्रवार को उन्होंने थाने जाकर मामले में कार्रवाई के बारे में पूछा तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS