MS Dhoni who announced his international retirement last month reached another milestone in his glittering cricket career during the IPL opener in Shiekh Zayed Stadium, Abu Dhabi on Saturday. The 39-year old former India captain became the first keeper in the world to 250 dismissals in T20 cricket.
धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आइपीएल के ओपनिंग मैच में ही मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। ये मैच कई मायनों में धोनी के लिए शानदार साबित हुआ। आइपीएल में सीएसके के कप्तान के तौर पर ये धोनी की 100वीं जीत रही। मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2020 के पहले मैच में हराकर धोनी ने सीएसके की तरफ से बतौर कप्तान 100 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
#MSDhoni #MSDhoniRecords #IPL2020