Chennai Super Kings have beaten Mumbai Indians by five wickets to start their IPL campaign in style. Follow live score and updates of the MI vs CSK encounter in Indian Premier League in Abu Dhabi.Ambati Rayudu departed after scoring a brilliant 71 off 48 balls thanks to a good catch by Rahul Chahar. His half-century put CSK’s noses in front in the opening match of IPL 2020 in Abu Dhabi.
आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज हो गया। पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। उसने मुंबई के खिलाफ लगातार 5 मैच से चले आ रहे हार के क्रम को तोड़ दिया। चेन्नई ने जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।अंबाती रायुडू ने 71 और फाफ डुप्लेसिस ने नाबाद 58 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में खाता नहीं खोल सके। वे शून्य पर नाबाद रहे। इससे पहले मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए। उसके लिए सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। चेन्नई के लिए रायुडू 71 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए। रायुडू ने अपने आईपीएल करियर का 19वां अर्धशतक लगाया।
#IPL2020 #CSKvsMI #4MatchHeroes