चंडीगढ़। कोरोना-काल में प्रभावित हुई शिक्षा व्यवस्था को यथास्थिति में लाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन स्टडी के जरिए बच्चों की पढ़ाई शुरु करा दी है। मगर, यह सुविधा भी काफी इलाकों के बच्चों को नहीं मिल पा रही। उदाहरण के लिए हरियाणा में पंचकूला के मोरनी क्षेत्र में ऐसे कई गांव हैं, जहां मोबाइल का नेटवर्क नहीं पहुंचता।