सिंधौली क्षेत्र के गांव कटोल में बीतत रात को छत पर सो रहें युवक की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई। मृतक परविंदर (21) छत पर सो रहा था, इस दौरान बांका से काटकर हत्या कर दी गई। मामला थाना सिधौली का है।