बिना पत्थर राम मंदिर निर्माण ? राम मंदिर का निर्माण With Mahendra Pratap Singh (Episode-08)

Patrika 2020-09-17

Views 14

Ram Mandir Nirman without Sandstones? Ram Mandir ka Niraman With Mahendra Pratap Singh (Episode-08)


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir) के काम आने वाले गुलाबी पत्थर (Sand Stone) को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने भरतपुर के बंशी पहाड़पुर की खानों से पत्थर निकालने पर रोक लगा दी है। अयोध्या आ रहे ढाई दर्जन ट्रकों को जब्त कर लिया है। सरकार का कहना है कि यहां अवैध खनन (Illegal Mining) हो रही है। जबकि, सच्चाई यह है कि 2006 से ही यहां से अयोध्या पत्थर भेजा जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shriram Janmbhoomi Teerth Kshetra Trust) ने 4.5 लाख घन फीट और गुलाबी पत्थर के लिए 36 करोड़ रुपए का आर्डर दिया था। ...तो अब इस आर्डर का क्या होगा। पत्थर के इस खेल के पीछे क्या है कहानी। जानने के लिए देखते रहें राममंदिर का निर्माण... With Mahendra Pratap Singh(Episode-08)

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS