Royal Challengers Bangalore star AB de Villiers reckons that the biggest challenge for all the players in the impending Indian Premier League (IPL) 2020 will be to adjust to the hot and humid conditions in the United Arab Emirates (UAE). While of the matches will be played in evening, de Villiers is of the view that the conditions in UAE reminds him of Chennai where Virender Sehwag scored a triple ton.
साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है. एबी डिविलियर्स ने कहा है कि इस बार युएई में खिलाड़ियों को गर्मी से निपटना होगा. खिलाड़ियों के चोटिल होने के चांसेज हैं. गर्मी काफी रहने वाली है और ये सबसे बड़ा चैलेन्ज रहने वाला है. अधिकांश मैच रात में खेले जाएंगे, लेकिन हालात फिर भी चुनौतीपूर्ण होंगे. उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं इस तरह के मौसम का आदी नहीं हूं. बहुत गर्मी है. मुझे चेन्नई में जुलाई में खेला गया टेस्ट मैच याद आ गया, जिसमें वीरू ने 300 रन बनाए थे. तब भी ऐसी ही गर्मी थी.
#ABDeVilliers #ViratKohli #RCB